ब्रह्माकुमारीज़ जबलपुर के कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा यातायात पुलिस के अभियान सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के अन्तर्गत ट्रैफिक सिग्नल पर जन सामान्य में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर बीके पूजा ने यातायात के नियमों का पालन करने का महत्व और जीवन के साथ साथ सड़क पर चलने के बारे में प्रेरणा दी। वहीं बीके विनीता ने उपस्थित लोगों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने, कार चलाते समय सीट बेल्ट बांधने के लिए प्रेरित किया और ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी अमृत मीना ने भी अपने विचार रखे।
संस्था के सदस्यों ने यातायात जागरूकता के नारे लिखी हुई तख्तियों के माध्यम से सभी आने जाने वाले लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।