आज हम लोगों में जो भी कमियां आ गई हैं उनको हमें सुधारने की ज़रूरत है क्योंकि हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा, हम बदलेंगे तो जग बदलेगा ये बात बीके गीता ने जबलपुर के बघराजी उपसेवाकेंद्र पर आयोजित 7 दिवसीय गीता ज्ञान प्रवचन माला के दौरान कही।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रमिला के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीके गीता ने सभी को श्रीमद भगवद गीता के आध्यात्मिक रहस्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम से पूर्व लोगों में जागरूकता लाने के लिए विशाल रैली भी निकाली गई तथा कार्यक्रम से पूर्व बीके गीता का स्वागत सुंदर नृत्य नाटिका से हुआ।