जबलपुर के नेपियर टाउन सेवाकेंद्र द्वारा शिव संदेश शांति यात्रा बड़े ही उमंग उत्साह से निकाली गई जिसके उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना ने बताया कि मनुष्य जब काम,क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार जैसे विकारों में फंसकर पापाचारी, भ्रष्टाचारी बन जाता है और चारों ओर बुराई चरम सीमा पर पहुंच जाती है तभी निराकार परमात्मा शिव का इस धरा पर दिव्य अवतरण होता है इस मौके पर विधायक अजय विश्नोई, एमआईसी मेंबर कमलेश अग्रवाल समेत अन्य अतिथियों ने नगर के उत्थान के लिए परमात्म शक्तियों को आधार बताया।