जबलपुर के कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा प्रेमनगर गुरूद्वारे के समीप नवीन सेवा स्थान का भूमि पूजन इंदौर ज़ोन की निदेशिका बीके कमला, क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, भिलाई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा और कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विमला के हस्त कमलों से संपन्न हुआ इस अवसर पर आयोजित समारोह में सभी वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह भवन अनिश्चितता की लहरों में हिचकोले खा रही संसार की नैया को सुख शांति और आनंद का रास्ता दिखाने वाला लाईट हाउस बनेगा।