ब्रह्माकुमारिज के मेडिकल विंग एवं जबलपुर के हितकारिणी डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में अवेकनिंग द ड्रीमर विषय के तहत एक ऑनलाइन सेशन रखा गया इस प्रोग्राम को मुख्य वक्ता के तौर पर लेबनान देश में ब्रह्माकुमारिज की डायरेक्टर बीके एना ने उद्बोधित किया तो वही जबलपुर में हितकारिणी डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोनिका खत्री ने इसे होस्ट किया। इस कार्यक्रम में आगे ब्रह्माकुमारिज के मुख्यालय माउंट आबू से बीके डेविड ने इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिकल सेशन द्वारा सभी को भावविभोर किया।