Jabalpur, Madhya Pradesh

जबलपुर के आधारताल सेवाकेंद्र द्वारा क्षेत्र के कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों को राजयोग प्रशिक्षण के बाद किया गया सम्मानित, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वर्षा के मार्गदर्शन में बीके रानू, बीके साधना समेत अनेक बहनों ने ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए माना आभार, कहा आप सभी अनेक लोगों की दुआएं प्राप्त कर रहे हैं जो भविष्य में सुखद परिणाम आपको देगा।