जबलपुर के धन्वन्तरी नगर में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके श्वेता के निर्देशन में थाना परिसर में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को मानसिक थकान व तनाव दूर करने के दिए टिप्स, केंसर रोग विशेषज्ञ बी के डॉ श्यामजी रावत ने इम्युनिटी बढ़ाने व विपरीत परिस्थितियों सकारात्मक विचारों के द्वारा स्वयं को संभालने के लिए दी महत्वपूर्ण जानकारी मेडिटेशन कराने के साथ पुलिस कर्मियों को प्रसाद एवं उपयोगी साहित्य किया प्रदान, टीआई भूमेश्वरी चौहान सहित पूरा स्टाफ रहा उपस्थित।