मध्यप्रदेश जबलपुर के कटंगा कॉलोनी में महिला प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वस्थ एवं सुखी समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान विषय पर कार्यक्रम हुआ, जिसमें भारतीय सिन्धु सभा की अध्यक्षा मनीषा रोहाणी, समाज सेविका मोना भनोत, दूर संचार प्रशिक्षण संस्थान की महाप्रबंधिका निधि माथुर, प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका बीके डॉ. सविता, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके विमला ने महिलाओं को आन्तरिक रुप से सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया।