इंदौर के न्यू पलासिया में शक्ति आराधना के पावन नवरात्री पर्व पर चौतन्य देवियों की भव्य झांकी सजाई गई जिसमें नारी शक्ति के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया। इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया जिसमें अरविंदो मेडिकल यूनिवर्सिटी की चांसलर डॉ. मंजू भंडारी, एम्व्हाई हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सलिल भार्गव, भारत सर्कार संस्कृति मंत्रालय के एनसीएफ के सदस्य डॉ. भारत शर्मा, हास्य कवी राजीव शर्मा, यातायात के डीएसपी संतोष उपाध्याय समेत कई गणमान्य लोक शामिल हुए अवसर पर इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनीता, बीके उषा समेत कई बीके सदस्य मौजूद रहे। झांकी देखने पहुंचे कई आगंतुकों ने ज्ञान्शिखर में नवनिर्मित दिविने विजडम स्पिरिचुअल आर्ट गैलरी का अवलोकन भी किया।