Indore, Madhya Pradesh

इंदौर के दतोदा में भागवत गीता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उज्जैन से आए पंडित भागवत आचार्य वासुदेव शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चा ज्ञान वहीं है जो अपने ज्ञान से औरों के जीवन को बदल दें इसके साथ ही सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रानी, बीके श्वेता और बीके स्मृति ने सभी को ईश्वरीय संदेश देते हुए ईश्वरीय सौगात भेंट की।