इंदौर के ज्ञान शिखर जहां इंदौर जोन की मुख्य संयोजिका बीके हेमलता, दिव्य कन्या छात्रावास की संचालिका बीके करूणा, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनिता और बीके उषा ने उपस्थित लोगों को संस्थान की नींव रखने में ब्रह्माबाबा द्वारा किए त्याग, तपस्या और कठिन परिश्रम की गाथा सुनायी और सामूहिक योग द्वारा शांति के प्रकंपन भी फैलाये।