इंदौर में स्थित दिव्य जीवन कन्या छात्रावास का तीसवां वार्षिकोत्व ऑनलाइन संपन्न हुआ जिसका देशभर में 25 हजार से भी अधिक लोगों ने लाभ उठाया सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नृत्य नाटिका के जरिए दिव्य जीवन कन्या छात्रावास की कुमारियों ने बड़े बेहतरीन तरीके से प्रस्तुतिया देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे ऑनलाईन के जरिए दुनियाभर में लोगों ने देखा। इंदौर जोन के पूर्व निदेशक और मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीके ओमप्रकाश भाईजी की 5वीं पुण्यतिथि पर योगांजलि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
ओम प्रकाश भाई जी की 5वीं पुणयतिथि के अवसर पर भाव सुमनांजलि कार्यक्रम सभी दर्शकों के लिए सबसे खास रहा जब ब्रहाकुमारीज़ संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वर, कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी ने भाई जी के त्याग, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतिफल की सराहना की।
इसके साथ ही इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, इंदौर ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला, क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता और ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने अविरल प्रतिभा के धनी भाईजी की विशेषताओं का बखूबी वर्णन किया।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शक्तिनिकेतन की कुमारियों ने भाईजी के जीवन पर आधारित नृत्यनाटिका स्प्रिचुअल हीरो का मंचन कर सभी को भावविभार कर दिया वहीं आगे भिलाई सेवाकेंद्रों की प्रभारी बीके आशा, दिव्यजीवन कन्याछात्रावास की संचालिका बीके करूणा ने भी ओम प्रकाश भाईजी की अद्वितीय पालना की महिमा की।