आओ जलाए एक दीपक उनके नाम जिन्होंने सड़क दुर्घटना में अपने प्राण गवाए है इस संकल्प के साथ दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाने वालों की स्मृति में पीड़ितों को मानसिक संबल देने के लिए संस्थान के यातायात एवं परिवहन प्रभाग और इंदौर के ओम शांति भवन द्वारा ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों की जानकारी दी गई जिसे मुख्य अतिथियों में इंदौर में ट्रैफिक डीएसपी संतोष उपाध्याय, रुकमनी मोटर्स के संचालक कैलाश वहेती, निसान ऑटोमोबाइल्स के डीलर रमेश आनंद और ट्रैफिक थाना टीआई दिलीप सिंघ परिहार ने मार्गदर्शित किया।
आज की भागमभाग भरी जिंदगी में हम अधैर्य होते जा रहे हैं, अगर हमारे अंदर धैर्यता तथा शान्ति आ जाएगी तो हमारे जीवन में और हमारे कर्मों में निश्चित रूप से शान्ति आ सकती है, जिससे इस प्रकार की घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आएगी कार्यक्रम में आगे मुख्य वक्ताओं के तौर पर प्रभाग की उपाध्यक्षा मुंबई से बीके दिव्यप्रभा, स्कोडा ऑटो वोक्सवेगन प्राइवेट लिमिटेड के ग्रुप ट्रेनिंग अकादमी के अध्यक्ष मुकुल चौधरी एवं इंदौर में ब्रह्माकुमारिज की जोनल कोऑर्डिनेटर बीके हेमलता ने संबोधित किया।
इस वेबिनार का संचालन ओम शांति भवन से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनीता द्वारा किया गया वही अंत में सभी को यातायात के नियमों का पालन कराने की शपत दिलाई गई।