इसी उपलक्ष्य में इंदौर में ओम शांति भवन के ज्ञान शिखर में मुख्य क्षेत्रीय संयोजिका बीके हेमलता ने स्चतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मनुष्य अंग्रेजों का नहीं बल्कि इंद्रियों और विकारों का गुलाम है।
वहीं ओमशांति भवन में इंदौर ज़ोन प्रभारी बीके आरती ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पांच विकारों ने अपनी जंजीरों में सभी को जकड़ा है उससे हमें अपने आप को मुक्त करना है।