इंदौर में ओम शांति भवन के ज्ञानशिखर द्वारा रिटर्न जर्नी विषय पर विशेष ऑनलाइन योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों को अचानक की परिस्थितियों को निभाने की विधि सिखाने के लिए माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज मुख्य तौर पर उपस्थित रहे साथ ही बीके गीता ने बापदादा का न्यायाधीश तथा धर्मराज का रोल विषय पर चर्चा की तो बीके रोहित ने किएटिव योगाभ्यास कराया।
इस ऑनलाइन कार्यक्रम का उद्घाटन इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला, क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनीता समेत कई अन्य वरिष्ठ बहनों ने कैंडल लाइटनिंग कर किया।