सद्गुणों की खान जीवन की शान विषय पर इंदौर में ओम शांति भवन के ज्ञान शिखर द्वारा प्रवचन माला का आयोजन किया गया जिसमें इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता ने सद्गुणों को मानव जीवन का श्रृंगार बताया। इसके साथ ही अन्य बीके बहनों ने भी परमात्मा ने जीवन को देवतुल्य बनाने के लिए जो 36 गुण बताए हैं उन पर प्रकाश डाला और उन्हें गहराई से मनन-चिंतन कर जीवन को दिव्य बनाने पर बल दिया। आपको बता दें कि इस प्रवचन माला का आयोजल लगभग 1 मास के लिए किया गया है ताकि समय प्रति समय दैवीय मूल्यों पर चिंतन हो सके और लोगों को इसे धारण करने की प्रेरणा मिले।