इंदौर के अन्नपूर्णा नगर में संस्था के समाज सेवा प्रभाग द्वारा परमात्म शक्ति से स्वर्णिम युग की पुनर्स्थापना विषय को लेकर कार्यक्रम रखा गय, जिसमें माउण्ट आबू से आए ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. प्रेम मसंद ने बताया कि यदि गुस्सा आए तो वो किसी समस्या का समाधान नहीं है, समाधान है आपस में बैठ बातचीत कर कारण का निवारण करें। आगे शारीरिक व्यायाम भी सभी को कराया गया। मौके पर स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके अन्नपूर्णा ने सभी को समय का महत्व समझाते हुए कहा कि जीवन का एक एक पल बहुत मूल्यवान है, इसे सफल करना ही समझदारी है। कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष बबलू शर्मा, समाज सेवी मनोहर डोके तथा अन्य कई विशिष्ट लोग भी मुख्य रुप से मौजद रहे।