न्यू पलासिया स्थित संस्था के ज्ञान शिखर में महात्मा गांधी के 150वें जन्म स्मति वर्ष के उपलक्ष्य में आतंरिक आत्मोत्कर्ष की 83 दिवसीय अनूठी योजना- ‘अब हम बदलेंगे एक आंतरिक परिवर्तन यात्रा‘ का शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत विशेष राजयोग द्वारा अपने वर्तमान संस्कारों को परिवर्तन कर स्वयं के निजि, दिव्य, श्रेष्ठ संस्कारों को धारण करना है। इस अवसर पर बीके हेमलता समेत, इंदौर की पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, शक्ति निकेतन कन्या छात्रावास की संचालिका बीके करुणा, आ.प्र. के पुट्टपर्ति की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके लक्ष्मी समेत अन्य वरिष्ठ बीके बहनों की मुख्य उपस्थिति रही।