इंदौर के ज्ञान शिखर स्थित ओमप्रकाश भाईजी सभागार में सभी बीके सदस्यों के लिए स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका शुभारम्भ ज़ोनल डायरेक्टर बीके कमला, वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित, ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, भिलाई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा समेत वरिष्ठ बीके बहनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ। इस मौके पर सभी बीके सदस्यों ने कोई भी एक अवगुण छोड़ सदगुणों को धारण कर स्वयं की, परिवार की, देश की, प्राकृतिक और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प किया।