Indore, Madhya Pradesh

इंदौर में मुस्लिम संगठन अल फजर एजुकेशन फाउण्डेशन की ओर से अभय प्रशाल लाभ मण्डप ऑडिटोरियम में ‘भारतीय एकता कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के विभिन्न स्थानों से अलग-अलग धर्मों के विद्वान वक्ताओं समेत ब्रह्माकुमारीज़ आमंत्रित किया गया। बैंगलोर से शेख अब्दुल लतीफ मदनी, मुम्बई से जाद पटेल, इंदौर से सिक्ख समाज के प्रांतीय अध्यक्ष जसबीर सिंह गांधी, फादर पीयुष, इंदौर में ब्रह्माकुमारीज़ के ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्यवक बीके हेमलता, हैदराबाद से शेराज उर रहमान उपस्थित हुए। देश में अमन चैन और एकता लाने के लिए अपने अमूल्य विचार सभी वक्ताओं ने रखें, वहीं बीके हेमलता ने बताया कि जिस प्रकार अलग-अलग रंग के फूलों से सुन्दर गुलदस्ता बनता है उसी प्रकार विभिन्न धर्म, जाति, समाज मिलकर देश की खूबसूरती को बढ़ाते है.. इसलिए सभी धर्मों का मान करते हुए सबसे बड़े धर्म मानव धर्म का सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर एडिशनल एस.पी. महेन्द्र जैन ने भी अपने विचार रखते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी कराने की सभी को शपथ दिलाई गई।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *