इंसान की विकृत सोच व मानसिकता ही सभी समाजिक समस्याओं का प्रमुख कारण है और इन समस्याओं का समाधान है आध्यात्मिकता क्यूंकि स्वस्थ सोच के साथ ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना संभव है इस बात को लेकर जन जन में जागरूकता लाने हेतु संस्थान के समाज सेवा प्रभाग द्वारा चलाया जा रहा श्सुखी जीवन स्वस्थ समाजश् अभियान जब इंदौर के ज्ञान शिखर पहुंचा तो सभी अभियान यात्रियों का भव्य स्वागत सत्कार हुआ।
इस दौरान हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों में मौजूद लायन्स क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल जैन, आगामी डिस्ट्रिक गवर्नर अजय सेंगर, लायन्स क्लब के रतन गुप्ता, मालवा चौम्बर्स ऑफ कॉमर्स के सचिव सुरेश हरियानी समेत गणमान्य अतिथियों ने अपनी शुभकामनायें दी अभियान के इंदौर शहर में प्रवेश होने पर जन जन कों आध्यात्मिकता से रूबरू कराने के लिए भव्य रैली विजय नगर चौराहे से ओम शांति भवन तक निकली गई कार्यक्रम में इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता एवं दिल्ली से आई बीके सरिता ने भी अपने विचार रखे।