भारत में औसत रुप से प्रतिवर्ष साढे चार लाख लोगों की मौत रोड एक्सीडेन्ट से होती है, जो बडे से बडे सुनामी लहरों व अन्य अकाले मौत से भी बढकर है। यह देश के लिये चिंता का विषय है इसी के तहत इंदौर के ज्ञान शिखर में विशेष ट्रांसपोर्ट क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए सेमिनार का आयोजन हुआ जिसे पुणे से आये मुकुल चौधरी और संस्थान के यातायात एवं परिवहन प्रभाग के मुख्यालय कोऑर्डिनेटर बीके सुरेश ने उद्बोधित किया।
वाहन चालकों को पर्याप्त प्रशिक्षण की कमी से सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है चालकों को भी उनकी जिम्मेवारी की महसूसता कराने के लिए एवं सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये राजयोग मेडिटेशन मंसा सकाश द्वारा सडक सुरक्षा प्रोजेक्ट की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण सिविर आयोजित हुआ.. इस प्रशिक्षण को मुकुल चौधरी और बीके सुरेश ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक बीके हेमलता, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अनीता समेत कई वरिष्ठ बीके बहनों की उपस्थिति में सभा को मार्गदर्शित किया।