इंदौर के पुंजापुरा में विशाल किसान सशक्तिकरण आध्यात्मिकता महोत्सव का आयोजन। मध्यप्रदेश शासन में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के राज्यमंत्री दीपक जोशी, कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग की अध्यक्षा बीके सरला, उपाध्यक्ष बीके राजू, इंदौर जोन की प्रभारी बीके आरती, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके एवं समीपस्थ सेवाकेंद्रों की बीके बहनों समेत हजारों की संख्या में किसान मौजूद थे।
बीके राजू ने शाश्वत यौगिक खेती से होने वाले लाभ बतायें एवं सर्वशक्तिमान शिव पिता की याद में रहकर खेती को सकारात्मक संकल्पों की उर्जा देने का किया आह्वान। जनजागरूकता के लिए विशाल कलश यात्रा का भी आयोजन।