इंदौर में ओमशांति भवन के ज्ञानशिखर सभागार में श्रेष्ठ मन – श्रेष्ठ भविष्य विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वन संरक्षक श्रीमान धीमान, माउंट आबू से आये माइंड एंड मेमोरी के ट्रेनर बीके शक्तिराज, क्षेत्रीय संचालिका बीके हेमलता एवं अन्य बीके सदस्यों समेत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सभी प्रकार की परिस्थितियों में मनोस्थिति को स्थिर रखने व खुशनुमा जीवन बनाने के लिये आयोजित हुये इस कार्यक्रम में बीके शक्तिराज ने कहा कि हमारा मन एक बच्चे के समान है जो कुछ न कुछ करता रहता है यदि हम बुद्धि को ढृड़ता से एकाग्र करें व उसे सही दिशा में चलाये तो मन शुभ व शक्तिशाली संकल्प करने लगेगा। वहीं कार्यक्रम का लाभ अनेक लोगों ने लिया।