ग्वालियर में रोटरी क्लब की महिला विंग माई सेल्फ नारी और ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा 4 दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम रखा गया जिसमें सकारात्मक सोच विषय पर बीके प्रहलाद ने संबोधित किया और कहा कि सकारात्मक सोच हमारे जीवन का आधार है जितना हम सकारात्मक सोचते हैं उतना हम खुश रह सकते हैं वहीं जीवन में हर कदम में सफलता पाने के लिए स्व पसंद, लोक पसंद और प्रभु पसंद इन तीनों का सर्टिफिकेट लेने की बात कही। कार्यक्रम के दोरान बीके प्रहलाद ने राजयोग का अभ्यास भी कराया और अंत में कॉर्डिनेटर जानवी रोहिरा ने रोटरी क्लब की महिला विंग माई सेल्फ नारी की ओर से बीके प्रहलाद का आभार माना।