मध्यप्रदेश के ग्वालियर में मेरा भारत स्वर्णिम भारत- अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस अभियान के पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ, साथ ही शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसके चैम्बर ऑफ कॉमर्स पहुंचने पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संत श्री कृपाल सिंह जी महाराज, विधायक मुन्ना लाल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रवीण अग्रवाल, युवा प्रभाग की उपाध्यक्षा बीके चन्द्रिका, राष्ट्रीय संयोजिका बीके कृति, भोपाल ज़ोन की निदेशिका बीके अवधेश, लश्कर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके आदर्श द्वारा शुभारम्भ किया गया। बीके चन्द्रिका ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अन्दर के हीरों को पहचानने और अपना जीवन उज्जवल बनाए। आगे बीके कृति ने अपने जीवन को गलत दिशा में ले जा रहे युवाओं को सही राह दिखाने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न समाज सुधारक संगठन, युवा संगठन द्वारा बीके बहनों का सम्मान किया गया।