ग्वालियर के महाराजपुर सेवाकेंद्र में शिपिंग एवीऐसन प्रभाग के तहत दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें एस.डी.एम. रिकेश वैश्य, डॉ. सत्यप्रकाष शर्मा, बीके गायत्री भोपाल जोन की निदेशिका बीके अवधेश, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके ज्योति सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यशाला में प्रभाग की सदस्या बीके प्रशांति, बीके गायत्री ने आध्यात्मिक ज्ञान द्वारा तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखायी साथ ही अतिथियों ने भी विचार व्यक्त किए।