हमारा मस्तिष्क साइंस के यंत्रों के अधीन होता जा रहा है, जिससे याद रखने की क्षमता दिन प्रति दिन खतम होती जा रही है, यह मानसिक रोग बहुत तेजी से विद्यार्थियों में बढ़ता जा रहा है जिससे हमारी सफलता पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है यह विचार व्यक्त किए इंदौर से धार्मिक प्रभाग के जोनल कोऑर्डिनेटर बीके नारायण ने, बीके नारायण छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के किरवई ग्राम में संत कवि पवन दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच सफलता कैसे प्राप्त करें इस विषय पर अपना संबोधन दे रहे थे।
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रफुल्ल दुबे, विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका साधना वर्मा समेत 550 छात्र छात्राएं एवं विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में बीके नारायण ने सभी विद्यार्थियों को सदैव अनुशासन एवं मर्यादा में रहने के लिए प्रतिज्ञा भी कराई।