छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित नवनिर्मित भवन आनंद सरोवर में विशेष विश्व में सुख, शांति व पवित्रता के वायब्रेशन फैलाने के लक्ष से एक दिवसीय रिटर्न जर्नी रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जिसमें मुख्य अतिथियों में अमर बिल्डर्स के डायरेक्टर नरेन्द्र राठी, बघेरा बिजली जोन के संचालक गुरुदयाल सिंह, रोमन पार्क होटल के डायरेक्टर मनोज कुकरानिया तो वही बीके सदस्यों में मुख्य वक्ता एवं मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज, बीके रुपेश, बीके गीता एवं स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीटा द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ इस रिट्रीट में एक और प्रतिभागियों को जीवन को बदलने के लिए सभी के प्रति शुभ भावना रखने के साथ बीती बातों को फुलस्टॉप लगाने का अभ्यास कराया गया.. तो वही दूसरी और राजयोग के गहन सत्रों द्वारा स्वयं को सदैव परमात्मा के सानिध्य में रखना ही सभी समस्याओं का समाधान बताया।