छत्तीसगढ़ में धमतरी स्थित आत्म अनुभूति तपोवन सेवाकेंद्र पर हरित भारत स्वच्छ भारत अभियान का पौधरोपण कर शुभारम्भ किया गया संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के अंतर्गत देशभर में 50 दिनों के अंदर 2 लाख पौधों का रोपण करने की मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत धमतरी ज़िले में ब्रह्माकुमारीज़ ने एक हज़ार पौधे का रोपण करने का संकल्प लिया है।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए धमतरी उद्यान के सहायक संचालक डी.एस कुशवाहा, लायनेस क्लब की अध्यक्षा ज्योति लूनिया एवं लायनेस सेक्रेट्री एस.डी नानकानी ने पर्यावरण के विषय में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बीके सदस्यों में बीके निलेश ने अभियान की जानकारी दी तो वही स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता ने मानव स्वार्थ के कारण.. प्रकृति और पर्यावरण पर हो रहे नुकसान पर प्रकाश डाला…