विश्व मृदा दिवस के उलक्ष्य में धमतरी में किसानों के लिए विशेष संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जहां अतिथि के तौर पर कृषि विज्ञान केन्द्र से किट वैज्ञानिक शक्ति वर्मा उपस्थित हुए। बीके सरिता ने बताया कि मानव जीवन में मिट्टी का विशेष महत्व है स्वस्थ खाद्य स्वस्थ मृदा का आधार होता है।