विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ के धमतरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष शिवदत्त उपाध्याय, ब्लाक का्रंगेस अध्यक्ष विजय गोलछा, समाज सेवी भूषण सेठिया एवं विनोद जैन मुख्य रूप से लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर शिवदत्त उपाध्याय ने कहा कि प्रकृति हमें निशुल्क व निस्वार्थ सेवा देती है लेकिन उसका महत्व न समझने के कारण आज हमारा जीवन दुखदाई व असुरक्षित हो गया है साथ ही भूषण सेठिया ने रासायनिक खाद व कीटनाशक का कम से कम उपयोग करने पर जोर दिया।
सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता के निर्देशन में गॉधी मैदान में हुये इस कार्यक्रम के पूर्व रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने प्रकृति का रूप धारण कर इसे सुरक्षित व हरा भरा बनाये रखने का संदेश दिया इस दौरान बीके सरिता ने अतिथियों पौधे भेंट कर प्रकृति को संरक्षित करने का आग्रह किया।