Debate & Dialogue organised at Katanga Colony in Jabalpur

Debate & Dialogue organised at Katanga Colony in Jabalpur, Discussion on “Call of time – Value based Society”

जहां स्नेह, दया, सम्मान, सहानुभूति परोपकार जैसे मूल्य हैं, उस समाज की आर्थिक आध्यात्मिक उन्नति सदैव होती है और वहां सुखशांति का वातावरण बना रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये मध्यप्रदेष में जबलपुर के कटंगा कॉलोनी सेवाकेंद्र पर समय की पुकार मूल्यनिष्ठ समाज विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक लारेंस लोबो, समाज सेवक डॉ. जितेंद्र जामदार और डॉ. कैलाश गुप्ता, पुष्पा बेरी एवं मंदसौर से आयी समाज सेवा प्रभाग की क्षेत्रीय संयोजिका बीके समिता, बीके विमला एवं नगर के प्रबुद्ध नागारिक शामिल थे।

इस अवसर पर बीके समिता ने कहा कि मूल्य निष्ठ समाज की स्थापना के लिये बाह्य स्वच्छता के साथसाथ आंतरिक स्वच्छता की भी आवश्यकता है। वहीं बीके विमला ने बताया कि मूल्य मानव जीवन के आभूषण हैं, हमें इनसे अपना श्रृंगार करना चाहिये। साथ ही विधायक लारेंस लोबो ने भी अपने विचार व्यक्त किये

श्रेष्ठ समाज की स्थापना के लिये आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुये मानवीय मूल्यों का जीवन में क्या महत्व है इससे भी अवगत हुए।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *