म.प्र के छिंदवाड़ा में स्वच्छ समाज, स्वस्थ समाज यात्रा का समापन हो गया है यह यात्रा जबलपुर से प्रारंभ हुई तथा शाहपुरा और गोटेगांव से होते हुए छिंदवाड़ा में समाप्त हुई। जिसका मार्गदर्शन मंदसौर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके समिता ने किया। इसके समापन कार्यक्रम में भव्य मोटर साइकल यात्रा निकाली गई जिसमें कई सेवाकेंद्रों से लगभग 150 बीके सदस्यों ने हिस्सा लिया और इस रैली के माध्यम से शहरवासियों को राजयोग के माध्यम से स्वस्थ समाज बनाने का संदेश दिया और अधिक अधिक पौधे लगाने का संकल्प भी कराया।
इसके साथ ही विशेष कार्यक्रम में विधायक चौधरी चंद्रभान, महापौर कांता योगेश सदरंग, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गणेशी और बीके समिता ने प्रकृति मां का सम्मान करने व उनकी रक्षा करने की बात पर बल दिया। अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।