छत्तीसगढ़ में जहाँ बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेन्द्र पर बाल संस्कार शिविर लगाया गया। यह शिविर कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के लिए बच्चों के लिए आयोजित की गई है, जिसमें सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू ने बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए उन्हें अच्छी बातें सिखाई, वहीं दूसरी ओर उनके शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्राकृतिक एवं संतुलित आहार ग्रहण करने पर ज़ोर दिया।
शिविर में बच्चों के लिए कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई है, जिससे उनका मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास किया जा सके। शिविर के प्रत्येक दिन बच्चों को प्राणायम के साथ–साथ राजयोग ध्यान की विधि सिखाई जा रही है। इस दौरान बच्चे यहाँ सिखाई जा रही बातों को अमल में लाने का प्रयास भी कर रहे है।