छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के उसलापुर में बाल व्यक्तिव्य विकास शिविर का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गोविंद, न्यूट्रिश्यानिस्ट एंड ऐरोबिक ट्रेनर इंद्र, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया ने दीप जलाकर किया।
ओम् शांति सरोवर में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को योगासन एवं शारिरिक व्यायाम कराया गया व इसके लाभ बताये गये। साथ ही बीके विनोद ने नैतिक मूल्यों का महत्व बताते हुए कहा कि यदि बच्चे आज्ञाकारिता का गुण धारण कर लें तो वह बड़ों की दुआयें ले सकते हैं और उनके प्रिय बन सकते हैं। इस दौरान शिविर का लाभ नगर के कई बच्चों ने लिया।