मन की खुशी एक चीज है जो कितनी भी कीमत देने पर प्राप्त नहीं हो सकती। यह तो केवल मन के अच्छे विचारों से एवं आध्यात्मिक ज्ञान से ही अनुभव होती है। इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करने के उदेश्य से छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में कोल माईन्स के रेस्क्यू स्टाफ के लिए बढ़ते कदम खुशी की ओर विषय पर 7 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बिलासपुर टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने मन को सशक्त बनाने की विधियां बताई। इस अवसर पर कोल माईंस के जनरल मेनेजर आर.पी सिंह ने इस प्रकार कार्यक्रम के आयोजन के लिये ब्रह्माकुमारीज़ का धन्यवाद दिया।