मन के हारे हार है- मन के जीते जीत‘ शत्रु के मन पर विजय प्राप्त करने वाला सैनिक बिना लड़े युद्ध जीत जाता है और शत्रु साधन-संपन्न होने पर भी आत्म समर्पण के लिये बाध्य हो जाता है मतलब मन पर विजय प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक है इसीलिए छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्थित पीस ऑडिटोरियम में बीएसएफ के जवानों के लिए दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसमें बीएसएफ के प्रमुख आईजी जे.बी.सांगवान, प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर यु.सी. हजारिका, एस.के. त्यागी समेत भिलाई के डीआईजी संजय यादव और दुर्ग के डीआईजी एस. शेखावत समेत कई जवान उपस्थित रहे.
सेवाकेंद्र कि मुख्य संचालिका बीके आशा ने अपने वक्तव्य में बताया की टेंशन लेने के बजाय अटेंशन में रहना चाहिए वही बीएसएफ के प्रमुख आईजी जे.बी.सांगवान ने ब्रह्माकुमारिज का आभार व्यक्त करते हुअे कहा कि इस प्रांगण में आके शांति का अनुभव हुआ.
आगे बीके आशा ने ब्रह्माकुमारिज द्वारा देश विदेश में दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जीवन में सुख शांति बनी रहे इसके लिए सभी को शुभकामनाए दी वही आई जी जे.बी.सांगवान ने राजयोग का कोर्स करने कि इच्छा भी व्यक्त कि