बच्चों को खेल खेल में भारत का प्राचीन राजयोग और ज्ञान की शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से रायपुर के चैबे कॉलोनी में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कलेक्टर ओ पी चैधरी, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डूमरे, रायपुर की क्षेत्रीय निदेशिका बीके कमला समेत अन्य सदस्यों ने दीप जलाकर किया।
शिक्षित और शक्तिशाली बनाना तो आसान है लेकिन अच्छा इंसान बनाना ये ज्यादा बड़ी बात है जो कि ब्रह्माकुमारी संस्थान बखूबी कर रही है। ये उक्त विचार कलेक्टर ओ पी चैधरी के हैं जो उन्होंने कैंप के दौरान कही।
साथ ही पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डूमरे ने संस्कारी बनकर जीवन में कुछ अच्छा करने की प्रेरणा दी तथा बीके कमला ने मूल्यों को धारण करने पर बल दिया।
कैप का लक्ष्य बीके अदिति ने बताया व बच्चों से पूरा लाभ लेने का आहवान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे व युवा उपस्थित थे।