योग आयोग का गठन करने वाले पहले राज्य छत्तीसगढ़ के कोरबा ज़िले के सभी विकासखण्डों में आयोजित होने चार दिवसीय योग प्रशिक्षण से पूर्व योग आयोग की सदस्या बी.के. मंजू ने जिले के सभी योग गुरूओं से मुलाकत की I
यह मुलाकात सद्भावना भवन के सभागार में हुई थी जिसमें बी.के. मंजू ने बताया कि प्रदेश में योग आयोग का गठन प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ जीवनशैली एवं निरोगी जीवन जीने के लिए योग के महत्व से अवगत कराने तथा प्रतिदिन योगाभ्यास करने हेतु प्रोत्साहित करना है इस चार दिवसीय प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी I जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर अपनी राय रखी।