योग प्रशिक्षण के प्रोत्साहन के प्रयास के बाद कोरबा को मिला प्रदेश के तीसरे सबसे स्वच्छ शहर का खिताब “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत जनवरी – फरवरी 2017 में संपन्न हुये देश के पॉच सौ शहरों के स्वच्छता सर्वेक्षण के पश्चात कोरबा को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है ,कोरबा को स्वच्छ बनाने में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ने अमूल्य योगदान किया था, जिसके लिए संस्थान को प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया I ब्रह्माकुमारीज़ को यह सम्मान कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल ने प्रदान किया ,जिसे कोरबा सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. रूकमणी और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. बिंदु ने स्वीकार किया I