छत्तीसगढ़ राज्य में गरीब परिवारों के लिए महिलाओं द्वारा पहले स्तर की स्वास्थ सेवा उनके दरवाजें तक पहुंचाने वाले मितानिन समूह के सदस्यों का धमतरी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के आत्म अनुभूति तपोवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, प्रदेश भाजपा मंत्री निरंजन सिन्हा, पुलिस अधिक्षक, नगर निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजना साहू, दिल्ली से विपणन संघ के निदेशक दयाराम साहू, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता समेत अनेक आला अधिकारी मौजूद थे।
समारोह में अपने उदबोधन में बीके सरिता ने मितानिन बहनों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि आप सेवाओं से ढ़ेरो लोगों की दुआए कमा रही हैं लेकिन अगर तन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को देने के साथ मन को भी स्वस्थ बनाने की सेवा करें तो चार चांद लग जायेंगे इसके बाद कार्यक्रम में मानुभावों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी मितानिनों का सम्मान पत्र और सौगात भेंट कर सम्मान किया।