छत्तीसगढ के भिलाई में राजयोग भवन के पीस आडिटोरियम में सी.आई.एस.एफ के जवानों के लिये ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कमांडेंट अजय कुमार शुक्ला, के.पी.एस. ग्रुप के चेयरमैन एम.एन. त्रिपाठी, भिलाई सेवाकेंद्रों प्रभारी बीके आशा ने दीप जलाकर किया।
दो दिन तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीके आशा ने राजयोग का महत्व बताते हुये कहा कि यह स्वयं भगवान द्वारा सिखाया गया योग है इसके अभ्यास से पूर्व जन्मों के पाप नष्ट होते हैं तथा वर्तमान कर्मो को अच्छा बनाने की शक्ति मिलती है, वहीं अजय कुमार ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की, इस कार्यक्रम का लाभ एक हजार से अधिक अधिकारियों व जवानो ने लिया, साथ ही आध्यात्मिक म्यूजियम का भी अवलोकन कर ईश्वरीय ज्ञान से अवगत हुये।
सेना के जवान देश की रक्षा के लिये अपना जीवन समर्पित कर देते हैं लेकिन आज किसी स्थूल दुश्मनों से रक्षा करने की जरूरत नहीं बल्कि रक्षा करने की आवश्यकता है तो केवल मानसिक विकारों से जो केवल आध्यात्मिक ज्ञान के चिंतन एवं राजयोग अभ्यास द्वारा की जा सकती है, यह आध्यात्मिक ज्ञान का चिंतन मन के विकारों को खत्म करता है तथा श्रेष्ठ विचारों से मन को शक्तिशाली बना देता है।