Chhatarpur, Madhya Pradesh

विश्व यादगार दिवस पर छतरपुर में सेवाकेन्द्र के प्रांगण में.. आयोजित कार्यक्रम में.. पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, न्यू राष्ट्र भ्रमण के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल, छतरपुर भ्रमण के सम्पादक हरि अग्रवाल, पत्रिका के ब्यूरो चीफ नीरज सोनी, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शैलजा एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर हताहत लोगों की आत्म शांति की प्रार्थना की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने कहा कि व्यक्ति को हर काम पुलिस के ऊपर नहीं टालना चाहिए, बच्चों एवं प्रियजनों को सचेत करें कि वाहन को नियंत्रण में चलाएं एवं सुरक्षित रहें।