छ.ग. के रायपुर में संस्थान द्वारा अयोजित आध्यात्मिक समागम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, महापौर प्रमोद दुबे, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शिवानी, क्षेत्रिय निदेशिका बीके कमला, मुख्य क्षेत्रिय समन्वयक बीके हेमलता, भिलाई सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा ने दीप जलाकर किया………..
र्स्पोटस काम्प्लेक्स स्थित इन्डोर स्टेडियम में अयोजित इस समागम में हज़ारो की संख्या में शहरवासी को संबोधित करते हुए बीके शिवानी ने जीवन को सुखी बनाने के लिए अपने कर्मो को श्रेष्ठ बनाने पर ज़ोर दिया…….साथ ही सभा में उपस्थित लोगों से प्रतिज्ञा करवायी कि जो संस्कार हमें या दूसरों को दुःखी करते है, उसे आज से बदलने का प्रयास करना है, क्योंकि हम दूसरों से अपेक्षाएं बहुत करते हैं लेकिन स्वयं के कर्मो पर अटेन्सन नहीं रख पाते।