हालहीं में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा निर्मित ‘गॉड ऑफ गॉड्स‘ फिल्म पूरे देशभर में रीलिज़ की जा चुकी है जैसे की बात जानते है कि यह फिल्म देश के सभी पी.वी.आर तथा सिनेमैक्स सिनेमा घरों में दिखाई जा रही है इसी के चलते महाराष्ट्र के लातूर तथा छ.ग. के बिलासपुर में फिल्म की लॉन्चिंग की गई जहां शहर के कई गणमान्य अतिथियों ने फिल्म को देखने के बाद खुब सराहा।
आब देख सकते है अपनी टेलीविज़न स्क्रीन्स पर दोनों ही स्थानों की तस्वीरें.. लातूर में फादर रेवन्डस बेंजामिन, बौद्ध धर्म के परयानन्द, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके नंदा, बीके पुण्या ने दीप प्रज्वलन कर फिल्म की लॉन्चिंग की, वहीं बिलासपुर में टिकरापारा सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके मंजू समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों समेत सभी दर्शकों ने फिल्म से प्रेरणा ली