स्वच्छ, स्वस्थ, सशक्त, व्यसनमुक्त गांव के निर्माण से स्वर्णिम भारत की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ किसान सशक्तिकरण अभियान के बिलासपुर से कोरबा के लिए जाने वाली जनजागृति रैली का शुभारम्भ टिकरापारा से किया गया, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद अरुण साव, विधायक की धर्मपत्नी रितु शैलेष पाण्डेय, अपोलो हॉस्पिटल के कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. अनुज कुमार, कोल्हापुर से आई बीके गीता, बीके सारिका, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके मंजू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस मौके पर उपस्थित अतिथियों के किसानों के लिए किए जा रहे प्रयासों का सराहा और अपने विचार साझा किए।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसानों का सम्मान किया गया, साथ ही अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।