Bilaspur, Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ बिलासपुर के टिकरापारा स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र का कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने अवलोकन किया सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने उनका फेटा पहनाकर स्वागत सत्कार किया साथ ही तिलक लगाकर राखी भी बांधी.. इस मौके पर डॉ. संजय ने अपने विचार रखते हुए धैर्यता के गुण का महत्व स्पष्ट किया एवं मोनोटोनस को दूर करने के लिए कार्य के बिच न्यूनतम आधा या एक घंटे का ब्रेक लेने की बात कही जिससे कार्य में जुटने पर ज्यादा उर्जा महसूस हो अवलोकन के पश्चात डॉ. संजय ने मेडिटेशन कक्ष में बैठकर कुछ पल ध्यान किया साथ ही संतान के कार्यों की सराहना भी की।