छत्तीसगढ के बिलासपुर में तिलक आजाद जयंती पर परिजात कॉलोनी स्थित छत्तीसगढ़ स्कूल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित टिकरापारा सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके शशिप्रभा ने सभी को संबोधित किया।
प्राचार्य सुशील तीवारी ने भी शहीदों की शहादत में प्रकाश डालते हुए बताया कि हज़ारो शहीदो की कुर्बानी से इस देश को आजादी मिली है, लेकिन आज हमें उस तरह की क्रांति की जरूरत नहीं बल्कि अध्यात्मिक क्रांति लाने की जरूरत है जिससे हम सभी विकारों व कमी कमज़ोरियो से आजाद हो सके।