जीवन में चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें अपने मन को स्ट्रॉंग बनाना होगा क्योंकि एक शक्तिशाली मन हर परिस्थिति में शांत और खुश रहता है। ये बातें मेरा भारत स्वर्णिम भारत, अखिल भारतीय आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी बस यात्रा के तहत छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के टिकरापारा सेवाकेंद्र में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में युवाओं के संबोधित करते हुए बीके भारती ने कही। इस दौरान बीके अनीषा, बीके विभोर ने बस अभियान की यात्रा का परिचय और उद्देश्य के बारे में सभी को बताया तथा यात्रा के नारे लगवाते हुए संकल्प कराया गया। अंत में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू ने राजयोग का अभ्यास कराकर अभियान के सफलता की कामना की।
वहीं नॉर्थ रेलवे इंस्टीट्यूट के ऑडिटोरियम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के लिए सशक्त युवा से सशक्त भारत विषय पर कार्यक्रम का आयोन किया गया जिसमें जवानों को चुनौतियों का सामना करने एवं अपने कार्यों की ज़िम्मेवारी को शांतिपूर्ण तरीके से निभाने के लिए आध्यात्मिकता का समावेश करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर युवा प्रभाग की टीम के साथ टिकरापारा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू, रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भवानीशंकर नाथ समत आरपीएफ के कई जवान उपस्थित रहे।
वहीं कैरियर प्वाइंट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ प्राचार्य खान, और टीचर्स स्टाफ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया।